इंडिया से लेकर ऑस्कर तक में RRR से तहलका मचाने वाले जूनियर एनटीआर का एक अलग ही क्रेज है. जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी कुछ फिल्में हैं, जिसे आप खाली समय में देख सकते हैं.
Junior NTR Film On OTT
सिम्हाद्री (Simhadri)
जूनियर एनटीआर के लाखों चाहने वालों के लिए यह मूवी बहुत ही शानदार ऑप्शन है. एक्टर के तमाम फैन इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं. आईएमडीबी ने इस मूवी को 7.3 की रेटिंग दी हुई है.
थीम ऑफ यम (Theme of Yum)
प्राइम वीडियो पर मौजूद इस मूवी में जूनियर एनटीआर ने धमाल मचाने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी थी. इस फिल्म को व्यूअर्स बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.
टेम्पर (Temper)
सननेक्स्ट पर मौजूद इस मूवी में एक करप्ट पुलिस ऑफिसर की स्टोरी को दिखाया गया है, जिसकी लाइफ प्यार में पड़ जाने के बाद बदल जाती है. आईएमडीबी से 7.4 की रेटिंग लेने वाली इस मूवी में बेहतरीन काम के लिए जूनियर एनटीआर ने बहुत तारीफें अपने नाम की थी.
RRR
ऑस्कर में धूम मचाने वाली जूनियर एनटीआर की इस बेहतरीन मूवी का मजा उनके फैंस डिज्नी हॉटस्टार पर ले सकते हैं.
जनता गैरेज (Janta Garage)
एक्शन और रोमांस से भरी हुई जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स का भी बहुत प्यार मिला था. इस मूवी को भी आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं.
Also Read- गंदी बात की एक्ट्रेस Anveshi Jain की प्राइवेट तस्वीरें वायरल