बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा वक्त गुजारा है और यहां उन्हें कई तरह के एक्सपीरियंस मिले हैं. एक इंटरव्यू में रवीना ने खुलासा किया है कि उन्हें किस तरह के सींस करने में अनकंफरटेबल महसूस होता है और वह मेकर्स के सामने कैसी शर्त रख करती थीं.
रवीना टंडन ने कहा कि मैं कई तरह की चीजों को करने में अनकंफरटेबल होती थी. जैसे कोई डांस स्टेप. अगर मैं किसी चीज को करने में असहज हूं तो मैं मेकर्स से कह देती थी कि देखिए मैं यह नहीं कर सकती हूं और मैं यह डांस स्टेप नहीं कर सकती हूं. मैं स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनना चाहती थी और किसिंग सींस भी नहीं करना चाहती थी.
रवीना टंडन ने कहा मैं अकेली ऐसी एक्ट्रेस हूं जिसके किसी रे’प सीन में एक कपड़े इधर से उधर नहीं हुए और ना ही फटे. दरअसल मैं मेकर्स को साफ कह देती थी कि मेरा ड्रेस पटेगा नहीं. तुम कर लो रेप सींस करना है तो. मेकर्स मेरी बात सुनकर मुझे एरोगेंट कहते थे.
Also Read- ‘रसना गर्ल’ तरुणी सचदेवा को पहले ही हो गया था मौत का अहसास
रवीना टंडन ने यह भी बताया कि डर पहले उन्हें ही ऑफर हुई थी, लेकिन उसके कुछ सींस पर उन्हें आपत्ति थी इसलिए उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. इसके अलावा रवीना ने कहा कि उन्हें प्रेम कैदी भी ऑफर हुई थी. लेकिन उसमें एक सीन था जिसमें हीरो जिपर नीचे करता है और लड़की की ब्रा स्टेप दिखती है. मैं वह सीन नहीं कर सकती थी, इसलिए मैंने वह फिल्म नहीं की.