टीवी एक्ट्रेस रुतुजा सावंत (Rutuja Sawant) कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. हाल ही में मीडिया में दिए बयान में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने अपने साथ हुई घटना को बताते हुए कहा है कि करियर के शुरुआती वर्षों में मैं एक बार कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हूं. उन्होंने कहा कि वह मेरे जीवन की सबसे डरावनी घटनाओं में से एक है.
टीवी एक्ट्रेस रुतुजा सावंत (Rutuja Sawant Casting Couch) ने अपने बयान में कहा है कि शुरुआती दिनों के संघर्ष में ऑडिशन देना सामान्य बात है. 20 साल की उम्र में जब मैं काम की तलाश कर रही थी तो एक दिन मुझे एक एजेंट का फोन आया, जिसने मुझे एक मीटिंग के लिए अपने ऑफिस आने को कहा. उन्होंने कहा कि एजेंट काम के बारे में चर्चा करने की बजाय मेरे करीब आया और उसने मुझे पकड़ने की कोशिश की.
एक्ट्रेस का कहना था कि इस घटना से मैं इतना डर गई और उस समय वहां से भाग निकली. उन्होंने आगे कहा कि उस घटना से मैंने एक सीख ली. अब किसी से मिलने पर पहले से अधिक सावधानी बरतती हूं. हमेशा मीटिंग करने से पहले, खासकर जिन्हें मैं नहीं जानती उनसे मिलने अपने साथ किसी को लेकर जाती हूं. उनसे मिलने से पहले उनके बारे में क्रॉस चेक कर लेती हूं.
Also Read- Anjali Arora वायरल MMS पर रोते हुए क्या बोलीं?
आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस है रुतुजा सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.
Rutuja Sawant
View this post on Instagram
वह ‘मेहंदी है रचने वाली’, ‘छोटी सरदारनी’ और ‘पिशाचिनी’ जैसी टीवी सीरियल में दमदार भूमिका भी निभा चुकी हैं. आपको बता दें कि रुतुजा सावंत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है. बोल्डनेस के मामले में वह किसी भी एक्ट्रेस से पीछे नहीं है. फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है.