Chris Evans-Alba Baptista Wedding: क्रिस इवांस की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने अपनी 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड से सीक्रेट वेडिंग कर ली है उनकी फोटोस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
आपको बता दें कि हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म “कैप्टन अमेरिका” से क्रिस इवांस की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ था. अब वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
उनकी लव लाइफ की चर्चा चारों तरफ हो रही है. एक्टर को लेकर खबर सामने आ रही है कि क्रिस इवांस ने गर्लफ्रेंड के साथ सीक्रेट वेडिंग कर ली है. पिछले काफी दिनों से दोनों रिलेशनशिप में थे.
क्रिस इवांस और उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर खबरें मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्टर को 42 साल की उम्र में 26 साल की एक्ट्रेस से प्यार हुआ है. सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो सामने आने के बाद सीक्रेट वेडिंग की चर्चा होने लगी है.
हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते और वेडिंग की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है.
मीडिया के हवाले से ऐसी भी खबरें आ रही है कि इनकी वेडिंग सेरेमनी में “आयरन मैन” एक्टर रॉबर्ट डॉवनी और को स्टार क्रिस हेम्सवर्थ भी आए थे. इस वेडिंग फंक्शन से उनकी फोटोस सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं.
Chris Evans-Alba Baptista Wedding News!
Jeremy Renner with Chris Hemsworth, Robert Downey JR., Susan Downey at the Newbury Boston for a wedding of Chris Evans and Alba Baptista. pic.twitter.com/6fqfoHGfdY
— Jeremy Renner Net (@JRennerNet) September 10, 2023
पेज सिक्स ने सूत्रों के हवाले से शादी की खबर को कंफर्म किया है.