Saturday, December 9, 2023
No menu items!
HomeNational Newsकांग्रेस गठबंधन ने लद्दाख और करगिल में बीजेपी को बड़ा झटका दिया...

कांग्रेस गठबंधन ने लद्दाख और करगिल में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है

लद्दाख-करगिल में बीजेपी को कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने मिलकर बड़ा झटका दिया है. 26 निर्वाचित सीटों के लिए हुए चुनाव (LAHDC Election) में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई है. कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन की यह जीत बीजेपी के लिए बड़े झटके से काम नहीं मानी जा रही है.

इस जीत के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि यह भाजपा और उसकी विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एक शानदार जनादेश है. यह 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के साथ जो किया उसकी भी जोरदार अस्वीकृति है. उन्होंने कहा कि भाजपा को आज करगिल में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा.

उन्होंने आगे कहा है कि, कांग्रेस पार्टी के साथ हमारे मजबूत गठबंधन के जश्न में जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस को एलएएचडीसी करगिल चुनाव में अपनी जीत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इन चुनाव परिणामों को भारतीय जनता पार्टी के लिए एक चेतावनी के रूप में काम करना चाहिए. अब समय आ गया है कि राजभवन और और निर्वाचित प्रतिनिधियों के पीछे छुपाना बंद किया जाए और इसके बजाय जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार के लिए लोगों की उचित इच्छा को स्वीकार किया जाए. लोकतंत्र की मांग है कि लोगों की आवाज सुनी जाए और उनका सम्मान किया जाए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments