Alia Bhatt On Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इसने पिछले कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए है. इस फिल्म को लेकर इसकी रिलीज से पहले से ही जो माहौल बनाया गया था उसका असर इसके बिजनेस पर दिखाई नहीं दिया है. फिल्म ने एक के बाद एक नए कीर्तिमान हासिल किए हैं और यह अभी भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है.
पठान की सफलता से सिर्फ शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम या डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही खुश नहीं है, बल्कि पूरा बॉलीवुड झूम रहा है. क्योंकि लंबे समय बाद हिंदी बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म हुआ है और यह बहिष्कार गैंग के मुंह पर एक तमाचा है. अब इस बारे में आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बात रखी है.
इसके साथ ही आलिया भट्ट ने पठान द्वारा उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिकॉर्ड को तोड़ देने पर रिएक्ट किया है. आलिया ने जो कहा है वह वाकई दिल छू लेगा. आलिया भट्ट और वरुण धवन एक इवेंट में साथ पहुंचे थे. दोनों अवार्ड शो की अनाउंसमेंट करने के लिए मौजूद थे.
इवेंट में आलिया द्वारा ब्रह्मास्त्र का रिकॉर्ड तोड़ देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे लगता है हर फिल्म को हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए. इससे बहुत खुश हूं. उन्होंने आगे कहा पठान जैसी फिल्म सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है. यह ऐसे मोमेंट है जब आपसे ग्रेटफुल होते हैं और प्रार्थना करते हैं कि यह होता जाए और होता रहे.
Alia Bhatt and Varun Dhawan praising #Pathaan's success <3 pic.twitter.com/KqhcoYojim
— M. (@moodydamsel_) January 31, 2023
आलिया ने फिल्मों के बहिष्कार को लेकर नेगेटिविटी पर आक्रामक तरीके से रिएक्ट करने को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि हमारे अंदर इतना अग्रेशन है. हम काम करने और अपने सपनों को हर दिन जीने के लिए आभारी हैं. हम यह भी मानते हैं कि हम अपनी ऑडियंस से हैं और जब तक हम उन्हें एंटरटेन कर रहे हैं वह कुछ भी कह सकते हैं. वह जो चाहे कह सकते हैं, लेकिन हम अच्छा परफॉर्म करना जारी रखेंगे.