सिंगर, सॉन्ग राइटर, मेंटल हेल्थ एडवोकेट यह सारी खासियत अनन्या बिरला (Ananya Birla) के अंदर है. वैसे तो अनन्या बिरला किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि वह देश के अरबपति उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला की बेटी हैं. आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला की 28 साल की बेटी संगीत की दुनिया में अब जाना पहचाना नाम है. संगीत से हटकर वह अन्य क्षेत्र में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं.
17 जुलाई 1994 को अनन्या बिरला का जन्म हुआ था. 2016 में संगीत की दुनिया में कदम रखने के बाद से वह कई दिग्गज हस्तियों के साथ काम कर चुकी हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है और उस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अनन्या भारत की एकमात्र ऐसी आर्टिस्ट हैं जिनके इंग्लिश सिंगल को प्लैटिनम सर्टिफिकेट मिला है.

प्लैटिनम सर्टिफिकेट के बारे में आपको बता दें कि यह किसी एल्बम की एक मिलियन कॉपी या फिर किसी सिंगल की 2 मिलियन कॉपी बिकने पर मिलता है. अनन्या के पांच सिंगल्स को प्लैटिनम और डबल प्लैटिनम स्टेटस मिल चुका है. 2020 में बिरला लांच एंजिल्स में मेवरिक मैनेजमेंट के साथ हस्ताक्षर करने वाली पहली भारतीय आर्टिस्ट बनी.
Ananya Birla
View this post on Instagram
अनन्य बिरला स्वतंत्र माइक्रोफिन की संस्थापक हैं जो ग्रामीण भारत में महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस प्रदान करती है. वह Ikai एशिया की संस्थापक और एंपावर की सह संस्थापक भी हैं. उन्हें उनके काम और उद्यमिता के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं तथा उन्हें 2018 के GQ सबसे प्रभावशाली भारतीयों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया था.
2020 में उन्होंने मानसिक, स्वास्थ्य, समानता, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, जलवायु परिवर्तन और मानवीय राहत प्रयासों का समर्थन करने के लिए अनन्या बिरला फाउंडेशन की शुरुआत की. एक भारतीय उद्योगपति और आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला की बेटी भी हैं और भारतीय क्रिकेटर आर्यमन बिरला की बहन हैं.
Also Read- Palak Tiwari Latest Video: डीप नेक ब्लाउज में दिखाया अपना हुस्न, वायरल हुआ वीडियो