Dhirendra Shastri Pathaan

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में वह इंडिया टीवी के शो “आप की अदालत” (Aap ki Adalat) में गए हुए थे और कई सवालों के जवाब भी उन्होंने दिया. इस दौरान उनसे जब शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म “पठान” के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस को लेकर अपनी बात रखी. आपको बता दें कि फिल्म के गाने बेशर्म रंग का विरोध धीरेंद्र शास्त्री ने किया था.

Dhirendra Shastri क्या बोले?

इस दौरान उन्होंने (Dhirendra Shastri In Aap ki Adalat) कहा, सनातन के खिलाफ कोई फिल्म बनाओ तो भगवान के चरणों में और माता पिता गुरु के प्रति लोगों की आस्था कम हो जाए, इसका ध्यान रखा जाए. जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि उन्होंने रंग के नाम पर फिल्म का विरोध क्यों किया? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम सनातनियों के विरोध का विरोध करते हैं. किसी रंग से, किसी व्यक्ति से, किसी समुदाय से हमारा कोई विरोध नहीं. केवल सनातन के विरोधी से हमारा विरोध है. वह किसी बिरादरी, समुदाया, समाज से क्यों ना हो.

Also Read- उल्लू ओरिजिनल की नई वेब सीरीज ने मचाया तहलका

धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Bageshwar Dham) से जब कहा गया कि जिस फिल्म का आपने विरोध किया उसने करोड़ों कमाए और सुपरहिट हो गई. तो उन्होंने कहा होनी भी चाहिए. हमने सुना सुधार भी किया उसमें. सुधार करके कोई करे तो फिल्म से हमारा कोई विरोध नहीं है. क्योंकि वह एक कला है और कला के प्रति हमारा सम्मान है.

इस दौरान उनसे आमिर खान की फिल्मों के विरोध को लेकर भी पूछा गया तो उन्होंने कहा वह पीके वाली फिल्म बना करके भगवान को गाल पर चिपका कर के, शंकर जी को बाथरूम में बंद करता है तो क्या यह सही है? जिसके प्रति हमारी आस्था है, लाखों लोगों की आस्था है, उसके साथ ऐसा मजाक किया जाए, भगवान के प्रति ऐसा खिलवाड़ किया जाए क्या यह सही है? और उसके खिलाफ बात कहना विरोध है तो हम मरते दम तक विरोध करेंगे.

धीरेंद्र शास्त्री से यह भी कहा गया कि आमिर की फिल्म लगान में जो भजन था उसे जावेद अख्तर ने लिखा था और उसका संगीत ए आर रहमान ने दिया था. तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा उसके प्रति हमारा सम्मान है. हमने उसे देखा नहीं है अभी तक लेकिन उसके प्रति हमारा सम्मान है. उसके प्रति हमारा कोई वीडियो अगर विरोध में मिले तो दिखा देना.

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा विरोध उस गाने (बेशर्म रंग) के प्रति है. हमारा तो फंडा साफ है, सनातन. सनातन पर अगर कोई उंगली उठाएगा तो इधर से भी डायरेक्ट जाएगा. हमारा जन्म सनातन के लिए हुआ है. हमारा जीवन सनातन के लिए है. हम मरेंगे भी सनातन के लिए.

Also Read- ईशा गुप्ता के इस वीडियो ने मचाया तहलका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here