फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) को फिल्म दंगल से खूब पहचान हासिल हुई थी. इसमें वह आमिर खान की बेटी के रोल में नजर आई थीं बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली फातिमा सना शेख फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है.
फातिमा भले ही आज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हो, लेकिन बचपन में उन्हें बहुत दर्द झेलने पड़े थे. फातिमा ने बताया कि 3 साल की उम्र में वह यौन शोषण का शिकार हुई थीं.
पिंकविला से एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह बेहद ही कम उम्र में सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हुई थीं.
Also Read- डायरेक्टर ने रखी थी घिनौनी शर्त, एक्ट्रेस Kaushiki Rathore का बड़ा खुलासा
उन्होंने कहा कि जब मैं 5 साल की थी तब मेरे साथ छेड़छाड़ की गई थी… नहीं, मैं 3 साल की थी. तो आप समझ सकते हैं कि सेक्सिज्म कितना गहरा है. यह एक ऐसी लड़ाई है जिसे हम हर रोज लड़ते हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारा भविष्य बेहतर होगा. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि करियर की शुरुआत में उन्हें कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा था.