बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आखिरी रिलीज फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से पिट गई थी. धाकड़ के बाद कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी, जिसको लेकर लंबे वक्त से ही वह चर्चा में बनी हुई है.
ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कंगना ने अब संसद परिसर के अंदर फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग के लिए लोकसभा सचिवालय से अनुमति मांगी है. दरअसल कंगना ने लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखा है और संसद परिसर के अंदर शूटिंग की इजाजत मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना का पत्र विचाराधीन है. लेकिन उन्हें इजाजत मिलने की संभावना नहीं है. लोकसभा सचिवालय को लिखे पत्र में रनौत ने अनुरोध किया है कि उन्हें संसद परिसर के अंदर आपातकाल पर आधारित फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति दी जाए.
कंगना ने एक बयान में कहा था कि आपातकाल भारतीय राजनीतिक इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दौर में से एक को दर्शाता है, जिसने सत्ता को देखने के हमारे नजरिए को बदल दिया और इसलिए मैंने यह कहानी बताने का फैसला किया.