बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. पठान लगातार हाउसफुल जा रही है और किंग खान के फैंस भी इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म की सफलता के बाद बॉलीवुड के कई सितारे शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी हो गई है.
ट्विटर पर आते ही कंगना ने बॉलीवुड को घेरना शुरू कर दिया है. कंगना ने हाल ही में ट्वीट करते हुए बॉलीवुड को धमकी दे डाली है. उन्होंने कहा है कि अगर किसी ने नफरत पर विजय जैसी कोई बात की तो वह उसकी जमकर क्लास लगा देंगी. दरअसल हाल ही में फिल्म पठान की कमाई को लेकर कंगना की शाहरुख खान के एक फैंस से सोशल मीडिया पर बहस भी देखने को मिली थी.
कंगना ने ट्वीट करके कहा कि बॉलीवुड वालों यह नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि तुम इस देश में हिंदू नफरत से पीड़ित हो. अगर मैंने फिर से यह शब्द सुना, “नफरत पर जीत” तो तुम लोगों की वही क्लास लग जाएगी जो कल लगाई थी. अपनी सफलता को आनंद लो और अच्छा काम करो, राजनीति से दूर रहो.
आपको बता दें कि ट्विटर पर वापसी के साथ ही कंगना एक बार फिर से बॉलीवुड को घेरने में लग गई हैं. वह खुद एक राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित होकर राजनीतिक पोस्ट करती है और दूसरों को राजनीति से दूर रहने की सलाह दे रही हैं. हालांकि यह सलाह उन्होंने बिना मांगे दी है.