टीवी हो या फिल्म इंडस्ट्री, कास्टिंग काउच जैसी चीजें हर जगह अभी भी सुनाई दे रही हैं. लेकिन हर कोई इस बारे में खुलकर बात नहीं कर पाता है. न्यू कमर्स के लिए इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना बेहद कठिन होता है. ऐसे में मेकर्स का उनके फेवर की डिमांड करना अब आम बात हो गई है. कास्टिंग काउच का शिकार हुई कई एक्ट्रेस हैं, जो इस बारे में बात करते हुए खुलकर लोगों के सामने आई हैं.
हाल ही में “कृष्णा चली लंदन” और “गुड़िया हमारी सभी की प्यारी” जैसे शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस कौशिकी राठौड़ (Kaushiki Rathore) ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना को लेकर खुलासा किया है. “स्टोरी 9 महीनों की”, ‘गुड़िया हमारी सभी की प्यारी” जैसे सीरियलों में हम किरदार निभाने वाली कौशिकी राठौर फैंस के बीच काफी फेमस हैं.
कौशिकी राठौड़ के लिए इंडस्ट्री में पैर जमाना आसान नहीं था. अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि शुरू-शुरू में उनसे बड़ी अजीबोगरीब डिमांड रखी गई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री में अब बहुत कुछ बदल गया है लेकिन एक चीज जो नहीं बदली, वह है काम के बदले फेवर देना.
Kaushiki Rathore
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि यह मामला तब का है जब मैंने ऑडिशन देने बस शुरू ही किए थे. तब मुझे साउथ के एक प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला. सारी चीजें फाइनल हो गई थी. लेकिन फिर उन्होंने कुछ शर्ते रखी और इसके बाद मुझे कंप्रोमाइज करने के लिए कहा गया. मैं हैरान थी, क्योंकि इससे पहले मैंने सिर्फ इस बारे में सुना ही था. लेकिन जब यह मेरे साथ हुआ तो इसने मुझे हिला कर रख दिया.