Malaika Arora Salman

मलाइका अरोड़ा भले ही सलमान खान के परिवार का सदस्य रह चुकी हैं. वह उनके भाई अरबाज खान की एक्स वाइफ हैं. लेकिन सलमान के परिवार का हिस्सा होने की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में कभी काम नहीं मिला है. ऐसा मलाई का क्या कहना है कि उन्होंने अपनी पहचान अपने टैलेंट के दम पर बनाई है.

एक बार ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने कहा कि सलमान खान के परिवार की सदस्य होने के चलते ही मलाइका के ऊपर आइटम गर्ल का टैग नहीं लगा था. राखी की बात सुनने के बाद मलाइका आग बबूला हो गईं थीं. उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था ऐसा होता तो मुझे सलमान खान की हर फिल्म में आइटम सॉन्ग मिलना चाहिए था, जो कि नहीं मिला.

मलाइका ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं सेल्फमेड हूं और सलमान खान ने मुझे नहीं बनाया है. आपको बता दें कि मलाइका ने सलमान खान की फिल्म में आइटम नंबर किया हैं जिसमें दबंग का आइटम नंबर “मुन्नी बदनाम हुई” काफी चर्चा में था.

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. मलाइका ने सलमान के भाई अरबाज से साल 1991 में शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा अरहान खान है. लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here