मलाइका अरोरा (Malaika Arora) हर वक्त सुर्खियों में छाई रहती हैं. कभी अपने जिम लुक को लेकर तो कभी डांस स्टेप को लेकर वह सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. इसके अलावा उनकी चाल का अक्सर मजाक उड़ाया जाता है. मलाइका अरोरा अक्सर ऐसी चाल चलते हुए जिम के बाहर दिखाई देती हैं. कई बार वह इसको लेकर ट्रोल हो चुकी हैं.
हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवार्ड (Filmfare Award) में मलाइका अरोरा की इस चाल का मनीष पॉल ने ऐसा मजाक उड़ाया की एक्ट्रेस सबके सामने शर्म से पानी पानी हो गईं. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बार फिल्म फेयर अवार्ड को मनीष पॉल ने होस्ट किया था. वायरल हो रहे वीडियो में मनीष सितारों से मस्ती मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसी दौरान मनीष पॉल ने मलाइका की चाल की ऐसी नकल उतारी की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मनीष मलाइका से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
बात करते हुए मलाइका से पूछते हैं कि क्या आपने कभी गोल्फ खेला है? मलाइका इसका जवाब ना में देती हैं. तभी मनीष मलाइका से कहते हैं कि कब से गोल्फ का मैदान आपका इंतजार कर रहा है. यह कहते हुए मनीष मलाइका की चाल की नकल उतारते हैं. इसके बाद मलाइका मनीष से कहती हैं कि दोबारा दिखाइए.
मनीष फिर से मलाइका की चाल की नकल उतारते हैं. यह देख मलाइका और आसपास मौजूद सभी सितारे जोर जोर से हंसने लगते हैं. मलाइका थोड़ी शर्मा भी जाती हैं. आपको बता दें कि मलाइका ने इस फिल्म फेयर अवार्ड में पीले रंग की रिवलिंग गाउन पहने नजर आई हैं.