किंग खान की लेटेस्ट रिलीज पठान (Pathaan) बॉलीवुड के लिए वरदान साबित हो रही है. शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज पठान बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. शाहरुख के चाहने वालों के साथ-साथ उनके कई करीबी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. उन्हीं में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) भी हैं.
नेहा धूपिया ने शाहरुख खान की तारीफ की है, लेकिन यह सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया. कुछ यूजर्स नेहा धूपिया के पुराने बयानों को सामने लेकर आ गए, जो उन्होंने एक चैट शो में दिए थे. वहीं अब अभिनेत्री ने ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है.
नेहा धूपिया ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 20 साल बाद मेरा बयान सच साबित हो गया. यह अभिनेता का करियत नहीं बल्कि राजा का शासन है. दरअसल नेहा धूपिया ने बहुत पहले एक बयान दिया था जिसकी उस वक्त भी काफी चर्चा हुई थी.
Also Read- Rachel Ann Mullins: पठान की इस एक्ट्रेस के बारे में आप कितना जानते हैं?
नेहा धूपिया ने इंडस्ट्री को लेकर एक बयान दिया था कि यहां दो ही चीजें बिकती हैं, एक से’क्स और दूसरा शाहरुख. अभिनेत्री के इस बयान को लेकर उस वक्त काफी विवाद हुआ था. आपको बता दें कि शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज काफी चर्चाओं में है और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है.
नेहा धूपिया ने कहा था कि शाहरुख और से’क्स तो अब भी बिकता है. उन्होंने अपनी फिल्म रश के प्रमोशन के दौरान यह बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जितनी भी अच्छी फल्में बना लो बॉलीवुड में केवल दो ही चीजें बिकती हैं से’क्स और शाहरुख. उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था.
दरअसल पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड फिल्मों का बहिष्कार चलन में आ गया है. बहिष्कार के कारण कई बड़ी फिल्में नहीं चल सकी और वह अपनी लागत भी नहीं निकल सकी. लेकिन शाहरुख खान की बात ही अलग है. शाहरुख की फिल्म का बड़े स्तर पर बहिष्कार हुआ था, लेकिन फिल्म के बिजनेस पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया.