John pathaan

फिल्म पठान की सफलता का सेलिब्रेशन किंग खान शाहरुख ने फैंस के साथ किया. सोमवार को पठान की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म के बारे में बात की है. इस दौरान शाहरुख खान ने बताया कि जॉन अब्राहम इस फिल्म की बैकबोन है. जॉन संग अपनी दोस्ती और ब्रोमांस के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने बताया कि कैसे एक्टर ने किंग खान की मदद की थी.

शाहरुख खान कहते हैं कि मैं दिल से यह बात मानता हूं कि पठान की बैकबोन जिम है ,जिसका किरदार जॉन ने निभाया है. जॉन को पिक्चर में लो तो कपड़ों का खर्चा भी कम होगा. कच्छे पहना दो बस हो जाएगा. शाहरुख खान ने आगे बताया कि उन्हें बहुत लिमिटेड एक्शन आता था. वह कहते हैं कि बाइक पर एक्शन वह नहीं कर पाते.

शाहरुख खान ने कहा कि जॉन को मैंने देखा कि वह तीन-चार दिन से प्रैक्टिस कर रहा था तो मुझे लगता था कि वह सीखना चाहता है, लेकिन बाद में मुझे समझ में आया कि वह मेरे लिए इतना मेहनत कर रहा था ताकि मुझे चोट ना लगे. इसलिए मैं जॉन का बहुत शुक्रगुजार हूं.

इसके बाद जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान को गले लगाया. शाहरुख ने जॉन को मस्ती में गाल पर किस किया और फिर उनके लिए गाना भी गाया. शाहरुख खान के कम बैक पर जॉन अब्राहम कहते हैं, शाहरुख वापस नहीं आए हैं वह बस ब्रेक पर गए थे. इसके बाद शाहरुख खान ने सेट्स पर खाने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वह सेट्स पर सबको पिज्जा खिलाते थे और जॉन सबके लिए पास्ता लाकर थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here