बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले बेशर्म रंग गाने पर खूब बवाल हुआ था. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ नारेबाजी हुई थी. बीजेपी के कई नेताओं ने भी फिल्म के विरोध में बयानबाजी की थी.
लेकिन फिल्म रिलीज हुई और उसके बाद की कहानी सबके सामने हैं. फिल्म ने पुराने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शाहरुख खान ने दिखा दिया है कि उन्हें बॉलीवुड का बादशाह क्यों कहा जाता है.
Also Read- Namrita Malla Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की तस्वीरें फिर हो रही है वायरल
अब इसको लेकर एक हिंदी न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में फिल्म का कोई विरोध नहीं हुआ. एक जगह आपसी विवाद हुआ था जहां एक दर्शक पूरी फिल्म की रील बना रहा था, इसको लेकर सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने उस दर्शक को रोका तो विवाद हुआ.
उन्होंने कहा हमें इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि जब इस तरह की कोई फिल्म आती है तो उनमें जन भावनाओं का सम्मान जरूर होना चाहिए. किसी को भावनाएं भड़काने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि मैं फिल्म नहीं देखता, ना ही मेरे पास इतना वक्त होता है. मैं कलाकारों और साहित्यकारों का पूरा सम्मान करता हूं. जिसके भीतर कुछ भी प्रतिभा है उसको हमारी सरकार पूरा सम्मान देती है.