Granddaughter of Ramanand Sagar Sakshi Chopra

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) जिन्होंने भारत देश में संस्कृति की ऐसी धारा भाई जिसमें आज भी देशवासी गोते लगा रहे हैं. उनकी रामायण और श्री कृष्ण आज भी लोगों के दिल के बेहद करीब है. ऐसे में उनकी पोती से जुड़ी खबरों ने लोगों का दिल बहला दिया है.

एक तरफ भक्ति सागर में डूबे रामानंद सागर और दूसरी तरफ उनकी पोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) अपनी बोल्डनेस से सबकी अटेंशन हासिल कर रही है. वह अपनी टोंड फिगर से हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती है, लेकिन रामानंद सागर के फैंस हो सकता है यह पसंद ना करें.

साक्षी चोपड़ा रामानंद सागर की परपोती है, ऐसे में दो जनरेशन के गैप से ही आप समझ जाएंगे कि आधुनिकता इस दौर में कितनी बढ़ गई है. साक्षी काफी मॉडर्न हो चुकी है. वह रिवीलिंग कपड़े पहनना और अंग प्रदर्शन करना पसंद करती हैं. ऐसे में उनके बिकिनी लुक्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.

साक्षी चोपड़ा की इन तस्वीरों को देखकर किसी को भी भरोसा नहीं होगा कि वह रामायण और श्री कृष्णा जैसे सीरियल बनाने वाली रामानंद सागर की परपोती हैं. साक्षी के इंस्टाग्राम पर तकरीबन 5 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. ऐसे में रामानंद सागर के चाहने वाले उन्हें अक्सर शर्म, लाज और संस्कार का ज्ञान देते हैं.

Also Read- Shweta Sharma के वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर बवाल

Ramanand Sagar की पोती Sakshi Chopra

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sakshi Chopra (@sakshichopraa)

साक्षी पेशे से एक सिंगर हैं. इसके अलावा वह मॉडलिंग भी करती हैं. फिलहाल वह इंडिया से बाहर कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में रहती है, वहां पर रहकर उन्होंने फिल्म मेकिंग की पढ़ाई भी की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here