shah rukh khan statment

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान अभी भी सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 1000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. वहीं सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख फैंस के साथ भी जुड़े रहते हैं. इसी बीच एक्टर का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है.

वायरल बयान में वह कहते नजर आ रहे हैं कि भारत का कोई एक धर्म नहीं है, बल्कि सभी धर्म एक साथ मिलकर देश की एक बेहद सुंदर तस्वीर बनाते हैं. उन्होंने “जब तक है जान” फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

शाहरुख खान ने कहा था कि हमारे देश में कुल 1600 भाषाएं हैं और 10-15 किलोमीटर के अंदर ही डायलेक्ट्स बदल जाते हैं. मुझे नहीं पता कि दुनिया भर में कितने सारे धर्म है. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हमारे देश का कोई एक धर्म नहीं है, बल्कि सभी धर्म एक साथ मिलकर देश की एक खूबसूरत पेंटिंग बना देते हैं.

शाहरुख खान ने कहा था कि सभी रंग एक दूसरे के साथ मिल मिले-जुले जाते हैं. आप इसमें से एक रंग को हटा दीजिए या फिर एक रंग को दूसरे से बेहतर कहने लग जाइए तब तो पूरी पेंटिंग ही बिगड़ जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here