Salman

सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार फिर अपने फैंस की मनचाही मुराद को पूरा कर दिया है. मैं हूं हीरो तेरा में अपनी शानदार आवाज से फैंस को अपना दीवाना बना देने वाले सलमान खान एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखरने के लिए तैयार हैं, वह भी अपनी अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान में”.

आज से 8 साल पहले जब उन्होंने हीरो के लिए सिंगिंग की थी तो गाना आते ही एक ब्लॉकबस्टर साबित हुआ, जिसका कंपोजर अमाल मलिक ने किया था और अब 2023 में सलमान खान अमाल मलिक के साथ एक और रोमांटिक नंबर “जी रहे थे हम” के लिए फिर से जुड़े हैं.

आज ही जी रहे थे हम का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है और इसके विजुअल और धुन किसी का भाई किसी की जान के पूरे एल्बम से एक बेहतरीन गाना होने का वादा करता है. सलमान को स्क्रीन पर अपनी लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ हैप्पी मूड में देखा जा सकता है.

Salman Khan

गाने के टीजर ने दर्शकों के बीच पहले से ही उत्साह बढ़ा दिया है और सभी को पूरे वीडियो सॉन्ग के आने का इंतजार है, जो मंगलवार 21 मार्च को जारी होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here