Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

वैलेंटाइन डे से ठीक पहले सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को जोरदार झटका दे दिया है. फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का रोमांटिक गाना नैयो लगदा रिलीज हुआ और इसने 24 घंटे में ही पठान के दो गानों के यूट्यूब पर व्यू का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

सलमान पूजा हेगडे पर फिल्माए इस गाने (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Song) को 24 घंटे में लगभग 20 मिलियन बार देख लिया गया जो अब लगभग 25 मिलियन के पार हो गया है. जबकि पठान का झूमे जो पठान पहले 24 घंटे में 18 मिलियन और बेशरम रंग 19 मिलियन से कुछ अधिक बार देखा गया था.

यह किसी का भाई किसी की जान का रिलीज होने वाला पहला गाना है. पर्दे पर अविश्वसनीय केमिस्ट्री और ऑनस्क्रीन करिश्में के साथ सलमान पूजा हेगड़े की जोड़ी ने प्रशंसकों के बीच उन्माद पैदा कर दिया है. नैयो लगदा कमाल खान और पलक मुछाल ने गाया है.

Also Read- Anjali Arora का एक और वीडियो हुआ वायरल

लेह लद्दाख में शूटिंग किए गए इस गाने में 1990 के दशक के मधुर संगीत वाला अंदाज लोगों को नजर आया है. निर्देशक फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किसी का भाई किसी की जान इस साल 21 अप्रैल को दुनिया भर में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इससे पहले सामजी सलमान खान को लेकर रेस थ्री डायरेक्ट कर चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और हिमेश रेशमिया की जोड़ी किसी का भाई किसी की जान में एक साथ फिर कमाल करने की तैयारी कर रही है. असल में सलमान खान ने 2015 में अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म मैं हूं हीरो में गाना गाया था जो उनके फैंस ने काफी पसंद किया था. खबर है कि सलमान खान किसी का भाई किसी की जान में एक बार फिर अपने सिंगर अंदाज में दिखेंगे.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Song

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here