Swara Bhaskar News

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर ही उतार-चढ़ाव हमें देखने को मिलते हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज किया है. दोनों ने 6 जनवरी को कोर्ट में शादी रजिस्टर्ड कराई. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने जानकारी दी.

स्वरा भास्कर अक्सर अपने राजनीतिक विचारों को लेकर सुर्खियों में रहती है. लेकिन अब उनकी जिंदगी में एक पॉलिटिकल एंट्री हो गई है. स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता से कोर्ट में शादी का रजिस्ट्रेशन करा लिया है. स्वरा ने शादी का रजिस्ट्रेशन इस साल की शुरुआत में 6 जनवरी को ही करा लिया था.

अब इन दोनों की शादी की रस्में दिल्ली में अगले महीने होंगी. स्वरा ने कुछ समय पहले अपनी और फहाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, पर इस तस्वीर में दोनों के ही चेहरे नहीं दिख रहे थे. लेकिन अब स्वरा ने अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया है.

Also Read- Anjali Arora का एक और वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर के होने वाले पति समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं. स्वरा भास्कर ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी और सुहाग की पूरी लव स्टोरी बताते हुए नजर आ रही हैं.

उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कभी-कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो जो आपके ठीक पास है. हम प्यार ढूंढ रहे थे. लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक दूसरे को पा लिया. मेरे दिल में तुम्हारा स्वागत है फहाद. यहां बहुत शोर है पर यह तुम्हारा है.

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने मुस्लिम युवक से शादी की है इस कारण कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं और यह विरोध करने वाले एक खास राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित है. वही बड़े स्तर पर स्वरा भास्कर का समर्थन भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here