आज के समय में OTT प्लेटफॉर्म्स का काफी बोलबाला नजर आता है. यहां आप घर बैठे हर तरह की फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. इसके अलावा एक और चीज जो इसे लोगों के बीच फेमस बना रही है वह यह कि, OTT पर Bold कंटेंट की भरमार है. यहां अल्ट बालाजी और Ullu app जैसे कई प्लेटफार्म है, जहां आपको एक से बढ़कर एक हॉट एंड बोल्ड वेब सीरीज देखने को मिल जाती है.
वहीं इन सीरीज की कई ऐसी अदाकारा भी हैं जो अपनी सिजलिंग अदाओं से पल भर में लोगों को दीवाना बना लेती हैं. इनमें से एक नाम साक्षी प्रधान (Sakshi Pradhan) का भी है. OTT की दुनिया में साक्षी प्रधान जाना माना नाम हैं.
साक्षी प्रधान उल्लू एप से लेकर आल्ट बालाजी की कई सीरीज में नजर आ चुकी हैं. इन सीरीज में एक्ट्रेस ने फैंस पर अपनी बोल्ड अदाओं का ऐसा जादू चलाया है जो आज तक उनके सिर से उतर नहीं रहा है. साक्षी उल्लू एप की फेमस वेब सीरीज पेशावर में नजर आ चुकी हैं.
Ullu app Actress Sakshi Pradhan
View this post on Instagram
इसके अलावा साक्षी प्रधान एकता कपूर की पॉपुलर और रोमांटिक वेब सीरीज ragini.mms रिटर्ंस में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. इससे पहले साक्षी ने टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो “बिग बॉस सीजन 4” में भी पार्टिसिपेट किया था. बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले साक्षी अपने कथित M.M.S. को लेकर चर्चा में आईं थीं.
इसके अलावा साक्षी एमटीवी के फेमस शो “स्प्लिट्सविला सीजन 2” के विनर का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. यानी OTT पर कमाल दिखाने से पहले साक्षी छोटे पर्दे पर भी चर्चित नाम रही हैं. वही बात रियल लाइफ की करें तो असल जिंदगी में भी साक्षी अपनी हॉटनेस का तड़का लगाने से पीछे नहीं हटती हैं, इसका सबूत उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है.
Also Read- Web series: Ullu ने एक और वेब सीरीज का ट्रेलर किया रिलीज