आजकल ज्यादातर फिल्में (Web Series) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. जबसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का जमाना आया है तब से वेब सीरीज का चलन भी तेजी से बढ़ा है. वेब सीरीज में हॉट और इंटिमेट सीन वेब सीरीज में सबसे अहम हिस्सा बन गए हैं. ऐसी ही एक ULLU एप की सीरीज है मदहोश डायरी (Madhosh Diary), जो की सबसे हॉट वेब सीरीज में से एक मानी जा रही है.
इस वेब सीरीज में हिरल शाह, मितेश शाह, रिधिमा तिवारी और राजा अमित खान लीड रोल में है.
यह वेब सीरीज (Web Series) एक न्यूली मैरिड कपल की कहानी को दिखाती है, जो प्यार और विश्वासघात की कहानी है. इस वेब सीरीज में दो अभिनेत्रियां तहलका मचा रही है. इसमें निशा और अंजना दो किरदार है. निशा एक तरफ पत्नी की भूमिका निभा रही है और दूसरी तरफ आंजना प्रेमिका की भूमिका में नजर आ रही है.
इस वेब सीरीज (Web Series) में पति पत्नी के अलावा एक गर्लफ्रेंड की भी कहानी है. मदहोश डायरी प्यार और धोखे की कहानी है, जिसमें 1 शादीशुदा जोड़ा एक दूसरे को बेवकूफ बनाता है. क्योंकि पति-पत्नी दोनों के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स चल रहे हैं. लेकिन साथ ही दोनों एक दूसरे से प्यार करने का नाटक कर रहा है लेकिन हकीकत कुछ और ही है.