उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और ऋषभ पंत के चर्चे पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर हो रहे हैं. उर्वशी रौतेला कोई भी बयान देती है तो वह चर्चा में आ जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ऋषभ पंत की खिंचाई करते रहते हैं. उर्वशी रौतेला जब भी अपनी पोस्ट या इंटरव्यू में R.P. का जिक्र करती है तो हर किसी को यही लगता है कि वह क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में बात कर रही हैं.
पिछले कुछ समय से किसी ना किसी वजह से उर्वशी रौतेला का नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ ही जाता है. वह कोई भी बयान देती है या कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट करती हैं तो उसको ऋषभ पंत से ही जोड़कर देखा जाता है. लेकिन उर्वशी रौतेला की जिंदगी में R.P. ऋषभ पंत नहीं बल्कि कोई और है जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है.
Also, Read- सरेआम पिता पर चिल्लाईं Janhvi Kapoor, खोले थे जाह्नवी के बाथरूम सीक्रेट्स
उर्वशी रौतेला के अनुसार R.P. ऋषभ पंत नहीं बल्कि साउथ एक्टर है. उर्वशी ने अब अपने एक इंटरव्यू में फैंस की कंफ्यूजन को दूर कर दिया है.
View this post on Instagram
इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आपने तो गूगली डाल दी है. R.P. को हम ऋषभ पंत समझते थे लेकिन R.P. तो कोई और निकले और आप क्या कहना चाहेंगी इसके बारे में. इस पर उर्वशी ने जवाब दिया R.P. मेरे को-एक्टर हैं जिनके साथ में काम कर रही हुं.