एक बहुत ही भयावह घटना सामने आई है. यह अपराध उत्तर प्रदेश के लखनऊ के माल थाना क्षेत्र का है. यहां अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सुर्खियों में है. इतना ही नहीं आरोप है कि अवनेंद्र नामक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के निजी अंगों पर नाम भी गुदवाया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अवनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने प्रेमिका पर दबाव बनाकर अपना नाम वीडियो कॉल में युवती से निजी अंगों पर ब्लेड से लिखवाया था. वीडियो जब वायरल हुआ और इसकी जानकारी लड़की के पिता को हुई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि मामला कुछ दिन पहले का है, वीडियो वायरल होने के बाद लड़की के पिता ने मुकदमा लिखवाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 नवंबर को लड़की के पिता के पास एक वीडियो आता है जो की आपत्तिजनक था, जिसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी. वहीं पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया. जांच में यह भी सामने आया कि लड़का और लड़की दोनों लगभग 10 दिनों तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं.
आरोपी लड़के और लड़की का गांव कुछ ही दूरी पर है. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन इसी बीच लड़के ने लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद माल थाना क्षेत्र के भवानीपुर ग्राम में रहने वाले अवनेंद्र कुमार सोनवानी के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
अवनेंद्र के ऊपर अपनी प्रेमिका के निजी अंगों पर ब्लेड से नाम लिखवाने का आरोप है. साथ ही लड़की को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लड़की के पिता ने लगाया है.
Also, Read- Gujarat assembly elections: में अब हुई ‘आफताब’ की एंट्री