Pakistani Actress: बॉलीवुड की तरह ही पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस (Pakistani Actress) भी बहुत अधिक पॉपुलर हैं, खास तौर पर अपनी खूबसूरती के लिए. उनकी पॉपुलर पाकिस्तान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस की है. ऐसा ही एक नाम है आएजा खान (Ayeza Khan) का. वैसे तो आपने एक से बढ़कर एक खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस देखी होंगी, लेकिन आएजा खान की बात ही कुछ और है. आएजा पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

Pakistani Actress आएजा खान (Ayeza Khan) का टीवी शो “मेरे पास तुम हो” बेहद पॉपुलर हुआ था. उन्होंंने सिर्फ 18 साल की उम्र से पाकिस्तानी टीवी सीरियल में काम करना शुरू कर दिया थाा. आएजा खान की एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के भी काफी चर्चे होते हैं.

Pakistani Actress आएजा (Ayeza Khan) की खूबसूरती के करोड़ों चाहने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 12 मिलीयन फॉलोअर्स हैं. इस लिहाज से वह पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटी है. आएजा खान का इंस्टाग्राम उनकी खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरों से भरा हुआ है. फैंस को भी उनका बिंदास अंदाज काफी पसंद आता है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आएजा खान (Ayeza Khan) की नेटवर्थ 9 मिलियन डॉलर है. वह अब तक कई हिट पाकिस्तानी टीवी शोज में नजर आ चुकी हैै. वह 31 साल की है और उनके दो बच्चे हैं. हालांकि उन्हें देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह दो बच्चों की मां है. अभी भी उनकी फिटनेस काबिले तारीफ है.

आएजा खान (Ayeza Khan) के पति का नाम दानिश तैमूर है. वह भी पेशे से एक एक्टर है. दानिश अब तक कई पाकिस्तानी टीवी सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत और फेमस है.
