कंगना रनौत (Kangana Ranaut Emergency First Look) की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का इंतजार उनके फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. इस फिल्म में वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. अब इस फिल्म का पहला लुक सामने आ चुका है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए वीडियो पोस्ट किया है.
वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन दिया है, “पेश है जिसे सर कहा जाता था” कंगना ने यह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. इंदिरा गांधी के परफेक्ट लुक को पाने के लिए उन्होंने ऑस्कर विनर मेकअप आर्टिस्ट की मदद ली है. इस फिल्म को कंगना खुद ही प्रोड्यूस कर रही हैं.
View this post on Instagram
इमरजेंसी में कंगना का फर्स्ट लुक देखने के बाद यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वह अपने किरदार के साथ किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहती हैं. टीजर में वह हूबहू इंदिरा गांधी जैसी दिखाई दे रही हैं, जिसके लिए उनका प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया है. फिल्म में कंगना क्या कमाल करेंगी, वह अभी नहीं कहा जा सकता. पर हा, देश की पूर्व प्रधानमंत्री के रोल में उन्हें देखकर हर कोई उनके मेकअप आर्टिस्ट की प्रशंसा जरूर कर रहा है.
इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ भूमिका चावला, अनुपम खेर और श्रेयस तलपडे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.उनके फैंस उनके लुक और काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कंगना के पोस्ट को अब तक लाखों लाइक मिल चुके हैं और खूब कमेंट आ रहे हैं.