विद्या बालन (Vidya Balan) अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है. बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर ही उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. “डर्टी पिक्चर” के जरिए उन्होंने अपने बेबाक अंदाज को दर्शकों के सामने रखा तो दूसरी तरफ “कहानी” के जरिए भी उन्होंने यह दिखा दिया कि उनके अंदर किसी भी किरदार को जीने की क्षमता है. विद्या बालन ने हर तरह की फिल्म करके दर्शकों के बीच एक अलग छवि प्रस्तुत की है.
विद्या बालन (Vidya Balan) ने हर किरदार को बड़ी ही इमानदारी से निभाया है. अभिनय के अलावा विद्या बालन अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती है. कहा जाता है कि विद्या से आप कुछ भी सवाल करो वह उसका जवाब बड़ी ही इमानदारी और बेबाकी से देती हैं. जब करण जौहर (Karan Johar) के शो में वह पहुंची तो वहां पर भी उनका यही बेबाक और इमानदार अंदाज देखने को मिला. विद्या ने करण के शो में अपने प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन के बारे में बहुत कुछ बताया.
विद्या बालन (Vidya Balan) ने करण जौहर के शो में अपने बेडरूम सीक्रेट भी शेयर किए. दरअसल अपने शो में करण जौहर ने विद्या बालन से सवाल पूछा था कि उन्हें बेडरूम में किस तरह की लाइटिंग पसंद है, चकाचौंध भरी या एकदम अंधेरा? विद्या बालन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें बेडरूम में मद्धम रोशनी रखना पसंद है. इसके बाद करण ने पूछा उन्हें बेडरूम में सबसे ज्यादा क्या पसंद है, कैंडल या म्यूजिक? इस पर विद्या का जवाब था कि उन्हें दोनों पसंद है. वही बेडशीट के सवाल पर विद्या ने जवाब दिया कि उन्हें कॉटन की बेडशीट पसंद है.
View this post on Instagram
बेहद निजी सवाल
तमाम तरह के सवालों के बीच करण जौहर ने विद्या बालन (Vidya Balan) से बेहद निजी सवाल करते हुए पूछा कि, हमबिस्तर होने के बाद उन्हें क्या करना पसंद है, चॉकलेट खाना, ग्रीन टी पीना या फिर एक और राउंड के लिए तैयार होना. इस पर विद्या बालन मजेदार जवाब देते हुए कहती हैं कि संबंध बनाने के बाद उन्हें पानी पीना पसंद है, क्योंकि प्यास बुझाते-बुझाते उन्हें खुद प्यास लगने लग जाती है. विद्या बालन ने हर सवाल के जवाब दे बाकी से दिए.
आपको बता दें कि करण जौहर के शो में फिल्म जगत से जुड़ी हुई हस्तियों के इंटरव्यू लिए जाते हैं और उनकी प्रोफेशनल तथा पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल किए जाते हैं. विद्या बालन (Vidya Balan) भी करण जौहर के इसी शो का हिस्सा थी, जिसमें उन्होंने कई तरह के सवालों के जवाब बड़ी ईमानदारी से दिए.