साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी रिलीज हुई फिल्म पुष्पा: द राइज को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के संग नजर आ रही रश्मिका मंदाना और बहुत जल्द वह बॉलीवुड फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी.
लेकिन वह एक सुपर स्टार के साथ काम करने के सपने देखते हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन है. साउथ फिल्मों की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना ने बहुत ही कम समय में साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अपनी खूबसूरती के जरिए उन्होंने नेशनल क्रश का टैग भी हासिल किया है.
रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं रश्मिका मंदाना भी किसी की फैन है और वह उसे अपना ड्रीम हीरो मानती है. रश्मिका मंदाना के करोड़ों फैंस है. लेकिन वह अपने पसंदीदा स्टार के साथ काम करने के सपने देखती हैं और उनका नाम है “मास्टर” फेम “थलापति विजय” (Thalapathy Vijay).
इसका खुलासा खुद अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि उनका एक तमिल स्टार क्रश है, जिसके साथ वह पर्दे पर आना चाहती हैं. आपको बता दें कि रश्मिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और नई तस्वीरें व वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. जिससे सभी का टेंशन लेती है और यही वजह है कि वह नेशनल क्रश बन चुकी हैं.
Rasmeka