लोलिता भाभी के किरदार से तहलका मचाने वाली आभा पॉल (Aabha Paul) ने एक बार फिर इंटरनेट पर जमकर गदर काटा है. वह रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड है और इसकी झलक उनके इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर देखी जा सकती है.
मस्तराम वेब सीरीज में आभा पॉल (Aabha Paul) ने सरिता नैयर का रोल निभाया था. सीरीज में उनका काम काफी पसंद किया गया था और हिंदी दर्शकों के बीच भी उन्हें काफी पापुलैरिटी मिली थी. कैमरे के सामने तो बोल्ड रोल निभाती हैं, उनके सोशल मीडिया पर उनकी काफी बोल्ड तस्वीरें हैं.
अब आभा (Aabha Paul) ने अपनी सबसे हॉट फोटो पोस्ट की है, जिससे फैंस के दिलों में खलबली मच गई है.
अपने प्रशंसकों को इंगेज रखने के लिए आभा पॉल (Aabha Paul) अपने बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आभा पॉल साउथ फिल्मों का जाना पहचाना नाम है. तमिल सिनेमा में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आभा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक है. उनकी पढ़ाई मुंबई में हुई है. बतौर मॉडल उन्होंने 2005 में करियर की शुरुआत की थी.
आभा पॉल (Aabha Paul) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. वह “गंदी बात” वेब सीरीज (Web series) में भी काम कर चुकी हैं, जहां उन्होंने दर्शकों का खूब दिल जीता था.
आभा पॉल (Aabha Paul) लेटेस्ट तस्वीरों में काफी बोल्ड नजर आ रही है. फैंस आभा की तस्वीरों को देखकर काफी क्रेजी हो रहे हैं. आभा पॉल वेब सीरीज के जरिए अपने बोल्ड किरदार के लिए भी जानी जाती हैं.
आभा पॉल (Aabha Paul) बोल्ड वेब सीरीज की क्वीन मानी जाती है. उन्होंने कई वेब सीरीज में जमकर बोल्ड सींस दिए हैं. उनकी वेब सीरीज “लोलिता पीजी हाउस” भी काफी चर्चा में रही है. इस सीरीज में उन्होंने लोलिता भाभी का किरदार निभाया था और एक से बढ़कर एक इंटिमेट सींस देकर सुर्खियां बटोरी थी.
इसके अलावा आभा पॉल (Aabha Paul) “नमकीन 2”, “गंदी बात”, “मस्तराम” और “हाय तौबा” जैसी वेब सीरीज में काम करके सुर्खियां बटोर चुकी है.