सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपने बिंदास लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक से बढ़कर एक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से इरा खान ने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर दी है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इरा खान ने यह तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाई है.
वायरल हो रही तस्वीर में इरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे बाथरोब में दिखाई दे रहे हैं. दोनों का यह कोजी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. तस्वीर को शेयर करते हुए इरा खान ने लिखा मैचिंग रोब्स, डे नाईट. इसके साथ ही उन्होंने नूपुर को टैग भी किया है. सोशल मीडिया पर इस कपल की यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
इससे पहले इरा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था. बर्थडे के मौके पर इरा खान बिकनी में अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेशन और पूल पार्टी करती हुई दिखाई दी थी. वह आए दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी एक से बढ़कर एक रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं, जो कि सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती हैं.
View this post on Instagram
इरा खान का अगर सोशल मीडिया हैंडल देखा जाए तो वह हॉट तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है. इरा की इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके बॉलीवुड डेब्यू के कयास भी लगाए जाते रहे हैं. तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि इरा रियल लाइफ में ग्लैमरस के मामले में किसी से पीछे नहीं है.