भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक निजी पांडाल में गरबा खेलते हुए दिखाई दे रही हैं. प्रज्ञा ठाकुर का यह वीडियो उनके दावों पर कई सवाल खड़े कर रहा है.
प्रज्ञा ठाकुर के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं और प्रज्ञा ठाकुर को नसीहत भी दे रहे हैं. दरअसल भारतीय जनता पार्टी की भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी है. प्रज्ञा ठाकुर कई बार बुलाए जाने पर भी कोर्ट में उपस्थित नहीं रही है और इसके लिए उन्होंने अपने स्वास्थ्य की आड़ भी ली है.
जब भी उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया जाता है तो वह व्हीलचेयर पर दिखाई देती हैं. लेकिन निजी कार्यक्रमों में या फिर राजनीतिक गतिविधियों में वह पूरी तरीके से स्वस्थ दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया पर प्रज्ञा ठाकुर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह पूरी तरीके से स्वस्थ नजर आ रही है और गरबा खेलते हुए भी नजर आ रही हैं, जिससे पता चलता है कि उन्हें व्हीलचेयर की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है.
लेकिन कोर्ट में पेशी के वक्त वह अस्वस्थ हो जाती है और व्हीलचेयर पर उनके वीडियो वायरल होने लगते हैं. यह कहीं ना कहीं लोकतांत्रिक देश में जनता के प्रतिनिधि द्वारा संवैधानिक संस्थाओं से धोखा है.
प्रज्ञा ठाकुर के वायरल हो रहे वीडियो पर वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा (Abhisar Sharma) ने भी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने प्रज्ञा पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, जैसे ही अदलात का बुलावा आएगा, तब सांसद महोदया व्हीलचेयर पर आ जाती हैं. अभी तो पूरे जोश में हैं.
जैसे ही अदलात का बुलावा आएगा , तब सांसद महोदया wheelchair पर आ जाती हैं।अभी तो पूरे जोश में हैं । https://t.co/pS4socGmnj
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 13, 2021
बता दें कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर कई बार अपने विवादित बयानों के कारण भी सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने शहीद हेमंत करकरे से लेकर नाथूराम गोडसे तक पर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन कभी भी बीजेपी की तरफ से उन पर कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया गया.