बच्चन परिवार की बहू और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर दुनिया भर में एक अलग ही पहचान बना चुकी है. करियर की शुरुआत से ही ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप खूब चर्चाओं में रहे हैं. ऐश्वर्या और सलमान के रिलेशन से तो पूरी दुनिया वाकिफ है.
अब एक बार फिर से ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) अपने इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) का जिक्र करती दिखाई दी है. ऐश्वर्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. दरअसल सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय इस इंटरव्यू में अपनी फिल्मों और स्टार कास्ट के बारे में बात करती दिखाई दे रही है. इसी दौरान वह सलमान खान का नाम भी लेती हैं.
ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरव्यू में ऐश्वर्या से सवाल किया गया मोहब्बतें में उनकी और शाहरुख की जोड़ी बहुत कम देर के लिए दिखाई दी. लेकिन उनके फैंस को यह जोड़ी पसंद आई. वही देवदास में स्क्रीन स्पेस काफी कम मिला और फिल्म जोश में वह शाहरुख खान की बहन के किरदार में दिखाई दी. ऐसे में उन्हें भी इस बात का दुख है क्या?
इस पर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने कहा नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैं मंसूर के साथ काम करना चाहती थी और शुरू में आमिर और सलमान को इस कास्ट में शामिल किया गया था. बाद में इसे बदल दिया गया था और बाद में फाइनल ही शाहरुख को लिया गया. तो कास्ट बदलती रहती है. आपको बता देंं कि ऐश्वर्या और सलमान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में शुमार है.