Ajit Anjum chitra tripathi rubika

मीडिया मोदी सत्ता के सामने पिछले सात-आठ सालों से चरण वंदना कर रहा है, यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है. दिन रात मीडिया मोदी की प्रचार एजेंसी बनकर मोदी का प्रचार कर रही है यह बात भी अब हर कोई समझ चुका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे से वापस आए उसके ठीक बाद सेंट्रल विस्टा विजिट के लिए रात में चले गए. माहौल ऐसा तैयार किया गया जैसे प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका से बहुत मेहनत कर के आए हुए हैं, ऐसी बातें की गई जैसे प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका पैदल गए हो और वहां से पैदल वापस आए हो और उसके तुरंत बाद सेंट्रल विस्ता देश की जरूरत के लिए चले गए हो.

प्रधानमंत्री मोदी की सेंट्रल विस्टा विजिट को मीडिया ने ऐसे दिखाया जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की किसी समस्या का समाधान कर रहे हो. मोदी समर्थक पत्रकारों ने लगातार सोशल मीडिया पर भी सेंट्रल विस्टा विजिट की फोटोस को प्रचारित किया, उनके गुणगान में कसीदे गढ़े. इसी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम (Ajit Anjum) ने ट्वीट करके ऐसे लोगों को लताड़ लगाई है और तंज किया है.

उन्होंने लिखा है कि, मोदी की शान में चमचागीरी के गलीचे बिछाने वाले एडिटर/एंकर लगातार उन्हें महामानव साबित करने में जुटे हैं. हज़ारों किमी की यात्रा के बाद भी उनके न थकने की दास्तान ऐसे सुना रहे हैं जैसे 5 स्टार सुविधाओं से लैस विमान से नहीं बैलगाड़ी पर हिचकोले खाते अमेरिका गए थे.

वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम (Ajit Anjum) ने आगे लिखा है कि, इनकी चाटुकारिता का चरम हर रोज नया मुकाम हासिल करता है. इन सबके ऊपर अब बेशर्मी की ऐसी मोटी परत चढ़ गई है कि इन्हें भक्ति में ही शक्ति दिखती है. सुबह -शाम भक्ति का थाल लेकर मोदी की आरती करके अपना जीवन धन्य करने में जुटे हैं. बस हुज़ूर-ए- आला की नज़र-ए-इनायत बनी रहे.

आपको बता दें कि अजीत अंजुम लगातार जनता के मुद्दों पर मोदी सरकार की आलोचना करते रहते हैं. जनता के मुद्दों को अपने यूट्यूब वीडियोस के माध्यम से उठाते रहते हैं और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जनता की आवाज को मजबूती देते रहते हैं. चाहे किसान आंदोलन का मुद्दा रहा हो या फिर पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव अजीत अंजुम लगातार मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल करते रहे हैं.

अजीत अंजुम के खिलाफ पिछले दिनों बीजेपी आईटी सेल की तरफ से ट्रेंड भी चलाए गये. इस वक्त किसान आंदोलन के साथ-साथ अजीत अंजुम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की समस्याओं को लगातार अपने यूट्यूब वीडियोस के जरिए उठा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जो दावे किए थे उनमें कितनी सच्चाई है उसकी भी पर खोल रहे हैं. अजीत अंजुम इस समय अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए जनता की एक मजबूत आवाज बने हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here