इन दिनों देश भर में लोगों पर वेब सीरीज (Web series) का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हॉरर से लेकर कॉमेडी तक और क्राइम से लेकर बोल्डनेस तक का तड़का लगाने वाली वेब सीरीज देखने को मिल जाती है. आलिया नाज (Aliya Naaz) की वेब सीरीज भी काफी चर्चाओं में बनी हुई है.
इस वेब सीरीज का नाम है “मिसेज टीचर”. इस वेब सीरीज में एक टीचर और क्लास के बच्चों की कहानी को दर्शाया गया है. सीरीज में एक टीचर होती है जिसकी क्लास में कई बच्चों ने एडमिशन लिया होता है. लेकिन यह टीचर कई चीजों में पारंगत है.
“मिसेज टीचर” में आलिया नाज (Aliya Naaz) ने तमाम तरह के बोल्ड सींस दिए हैं. गौरतलब है कि इस वेब सीरीज में आलिया को जितना हॉट दिखाया गया है, वह असल जिंदगी में भी उतनी ही बोल्ड है. इसका सबूत तो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देता है, जहां आलिया की बोल्ड तस्वीरों की भरमार है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वैसे तो कई तरह की बोल्डनेस से भरपूर वेब सीरीज मौजूद हैं जिसका आनंद दर्शक ले सकते हैं और उसमें से एक “मिसेज टीचर” भी है. प्राइम शॉट्स पर रिलीज हुई “मिसेज टीचर” वेब सीरीज में लीड भूमिका में नजर आ रही है आलिया नाज (Aliya Naaz).
View this post on Instagram
आलिया (Aliya Naaz) ने इस वेब सीरीज में ऐसे ऐसे सींस दिए हैं कि किसी का भी दिमाग चकरा जाए. उन्होंने स्क्रीन पर हॉटनेस और बोल्डनेस की हर हद को पार कर दिया है. यह वेब सीरीज एक टीचर की कहानी है, जो कई बच्चों को पढ़ाती है. बच्चे उसके पास पढ़ने कम बल्कि उसकी हॉटनेस की वजह से जाते हैं.