Capt Amarinder Singh Sonia Gandhi Punjab

कांग्रेस (Congress) के साथ अंदरखाने बातचीत की खबरें गलत हैं. दोबारा एकजुट होने का समय अब खत्म हो गया है. मैं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) जी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं, लेकिन अब दोबारा कांग्रेस में नहीं रहूंगा. यह बयान कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के हवाले से उनके सहयोगी रवीन ठुकराल ने दिया है.

दरअसल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा एक नई पार्टी बनाने की घोषणा के बाद चंडीगढ़ स्थित एक समाचार पत्र द ट्रिब्यून ने हाल ही में रिपोर्ट में दावा किया था कि, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को अंदरखाने पूर्व सीएम को पार्टी में रहने के लिए मनाने में लगाया गया है. जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर की तरफ से बयान जारी कर इसका खंडन किया गया है.

अखबार ने कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले वोटों के बंटवारे के डर से पार्टी नहीं चाहती कि अमरिंदर सिंह कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारें, क्योंकि वह उन कांग्रेसी नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर सकते हैं, जो पिछले चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. इससे पार्टी के साथ-साथ वोटबैंक का भी विभाजन होना संभावित है.

बता दें कि अमरिंदर सिंह ने एक फिर स्पष्ट किया है कि वह अपनी पार्टी बनाकर पंजाब चुनाव लड़ेंगे. रवीन ठुकराल ने उनके माध्यम से ट्वीट करते हुए लिखा, मैं जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाऊंगा. किसानों का मुद्दा सुलझने के बाद पंजाब चुनाव के लिए बीजेपी और अन्य दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत की जाएगी. पंजाब और किसानों के हित में काम करना ही मेरा उद्देश्य है.

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में लंबे समय तक उठापटक के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के अध्यक्ष बनने के बाद से ही पंजाब कांग्रेस के अंदर हलचल मच गई थी. आलाकमान के बार बार समझाने के बाद भी नेताओं ने आपस में सामंजस्य नहीं बिठाया. पिछले कुछ महीनों में पंजाब कांग्रेस के अंदर जो कुछ भी देखने को मिला है, उससे पंजाब के अंदर कांग्रेस की स्थिति थोड़ी कमजोर जरूर हुई है. लेकिन अभी भी पार्टी पंजाब के अंदर सबसे मजबूत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here