बात अगर बोल्डनेस की हो तो अनुपमा प्रकाश (Anupama Prakash) का कोई मुकाबला नहीं है. अनुपमा आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर कर देती है जो फैंस के होश उड़ाने के लिए काफी रहती है. बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि अनुपमा प्रकाश ने “फर्जी काका” वेब सीरीज में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी.
लेकिन क्या आपको पता है कि अनुपमा प्रकाश रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं? अनुपमा प्रकाश अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. खास बात यह है कि न केवल ऑनस्क्रीन अनुपमा बोल्डनेस का तड़का लगाती है, बल्कि ऑफस्क्रीन भी वह लगातार बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है.
अनुपमा प्रकाश OTT की फेमस एक्ट्रेस बन चुकी है. अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से ज्यादा वह अपनी बोल्ड लुक के लिए चर्चा में रहती हैं. अनुपमा मॉडल भी है और उन्होंने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में भी काम किया है.
अनुपमा प्रकाश पहली बार “रिस्कनामा” फिल्म में नोटिस हुई थी. इसके वह “रीति रिवाज तिजारत”, “लवली मसाज पार्लर”, “वुडपिकर” और “फर्जी काका” में नजर आई थी.
अनुपमा प्रकाश ने अपनी सभी वेब सीरीज में बोल्ड और इंटिमेट सीन दिए हैं. अनुपमा की सभी वेब सीरीज बोल्ड कंटेंट पर ही बनी है. दिल्ली की पढ़ी अनुपमा अभी सिंगल है और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की अनुपमा का फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है. वह मॉडलिंग करते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम जमा चुकी हैं.
अनुपमा अभी 27 साल की है और एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करती है. अनुपमा प्रकाश एक्टिंग से ज्यादा अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. कई वेब सीरीज में अपनी बोल्डनेस का जलवा दिखा चुकी है अनुपमा.