उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. जनता ने एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार पर भरोसा जताया है. हर तरफ योगी की जीत के चर्चे हो रहे हैं. इस बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भी चर्चाओं में हैं.
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बधाई देने के लिए योगी आदित्यनाथ के घर गई थी. वह अपने साथ आरती की थाल और अपनी छोटी सी बेटी को भी लेकर गई थी. उन्होंने अपनी बेटी के साथ योगी के माथे पर तिलक लगाकर जीत की बधाई दी. अपर्णा यादव भगवा लिबास पहने हुए थी.
अपर्णा यादव ने इसको लेकर एक खास वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह योगी आदित्यनाथ का तिलक कर रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा जब तक खून में है हलचल, भगवा झुक नहीं सकता.
जब तक खून में हैं हलचल,
भगवा झुक नही सकता ।@BJP4UP @myogiadityanath #BJPAgain pic.twitter.com/ZqciRp39d4— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) March 10, 2022
अपर्णा यादव के इस तरह से योगी आदित्यनाथ के स्वागत करते हुए वीडियो शेयर करने से सबसे अधिक तकलीफ अगर किसी को हुई होगी तो वह अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हैं. परिवार का ही कोई सदस्य अगर विरोधी विचारधारा का समर्थन कर रहा है, विरोधी व्यक्ति का स्वागत कर रहा है तो तकलीफ होती ही है.
अपर्णा यादव ने वीडियो के साथ जो कैप्शन शेयर किया है उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपनी जेठानी डिंपल यादव के लिए लिखा है. दरअसल डिंपल यादव ने कौशांबी के सिराथू रैली में योगी आदित्यनाथ के कपड़ों पर चुटकी ली थी. डिंपल ने कहा था कि योगी के कपड़े का रंग लोहे में लगी जंग के रंग के जैसा है, इस जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है.