पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Ali) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. कुछ दिन पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का फोटो इंस्टाग्राम पर उन्होंने शेयर किया था, इसी के साथ उन्होंने आर्यन के लिए अपना प्यार जताते हुए हार्ट इमोजी शेयर की थी. सजल का इतना करना ही उनके फैंस को उत्साहित करने के लिए काफी था. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस कौन है.
सजल अली पाकिस्तानी सिनेमा का एक बड़ा नाम है. 17 जनवरी 1994 को सजल का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. उनके पिता का नाम सईद अली है और वह बिजनेसमैन है. उनकी मां का नाम राहता था. साल 2017 में उनकी मां का निधन कैंसर से जंग के बाद हो गया था. सजल के दो भाई बहन है. एक छोटी बहन सबूर अली जो एक्ट्रेसेस है.

सजल अली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2009 में की थी. उन्हें जियोटीवी के कॉमेडी ड्रामा शो नादानियां में देखा गया था. 2011 में उन्होंने टीवी शो महमूदाबाद की मलकाईन में काम किया था. यही वह शो था जिसने सजल को पहचान दिलाई. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई अच्छे टीवी सीरियल में काम किया और नाम कमाया. इसमें ‘मोहब्बत जाए भाड़ में’, ‘सितमगर’, ‘मेरी लाडली’ जैसे सो शामिल है.
अपने करियर के साथ-साथ सजल अली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं. सजल ने अपने सीरियल आंगन और यकीन का सफर के को-स्टार अहद रजा मीर को डेट किया था. साल 2020 में दोनों ने परिवार की मर्जी से शादी की थी. हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और 2022 में दोनों का तलाक हो गया. जल्द ही सजल अली को हॉलीवुड डेब्यू करते हुए भी देखा जा सकता है.