Virat Kohli Babar Azam

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बाबर आजम (Babar Azam) के ट्वीट का जवाब दिया है. विराट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को शुभकामनाएं भेजी हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे के दौरान भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का ऐलान हुआ जिसमें विराट कोहली का नाम नहीं था. बाबर ने इसके बाद सोशल मीडिया पर कोहली को टैग कर अपना संदेश भेजा था.

बाबर ने #Virat का इस्तेमाल करते हुए उनसे कहा कि मजबूत बने रहो, यह दौर भी बीत जाएगा. विराट कोहली पिछले लंबे समय से रनो के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम के ऐलान के बाद विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर रन बनाने में नाकामयाब रहा. कोहली दूसरे वनडे में 16 रन बनाकर आउट हुए और भारत को 100 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

इन सभी चीजों के बीच बाबर आगे आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर कोहली का समर्थन किया. बाबर ने विराट के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह दौर भी बीत जाएगा मजबूत रहे. #विराट कोहली. बाबर आजम के ट्वीट का जवाब भी विराट कोहली ने बखूबी दिया. विराट कोहली ने जवाब देते हुए लिखा, आपका शुक्रिया. ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए. ऑल द बेस्ट.

आपको बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बाबर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ट्वीट करने की वजह बताई. उन्होंने कहा बतौर प्लेयर में जानता हूं कि हम सब उस दौर से गुजर सकते हैं. मुझे पता है कि ऐसे दौर से गुजरते हुए खिलाड़ी कैसा महसूस करता है. ऐसे वक्त में आपको सपोर्ट की जरूरत होती है. मैंने यही सोचकर ट्वीट किया कि शायद इससे विराट को सपोर्ट मिले.

बाबर ने विराट के लिए कहा कि वह सबसे उम्दा प्लेयर्स में से एक हैं. वह बहुत सारा क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें पता है कि ऐसे हालात से बाहर कैसे आना है. ऐसी चीजों में थोड़ा वक्त लगता है. आपको ऐसे प्लेयर्स को बैक करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here