Krithi Shetty

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तेलुगु की उभरती हुई एक्ट्रेस कृति शेट्टी (Krithi Shetty) ने अपनी पहली ही फिल्म ‘उप्पेना’ (Uppena) से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. फिल्म में कृति (Krithi Shetty Movie) अभिनेता वैष्णो तेज (Vaishnav Tej) के ऑपोजिट नजर आईं थीं. उसके बाद से ही कृति साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी डिमांडिंग हो गईं. अभिनय से हटकर कृति अपने ग्लैमरस लुक से भी अटेंशन हासिल करती हैं.

कृती शेट्टी (Krithi Shetty Post) ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें आप नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. समंदर किनारे गेटवे ऑफ इंडिया के साथ पोज देती कृति शेट्टी बहुत खूबसूरत लग रही हैं. कैजुअल लुक में उनका अंदाज-ए-बयां कमाल का है. हवा में लहराते एक्ट्रेस के बाल और गालों में हल्की इस्माइल में उनकी नेचुरल ब्यूटी देखी जा सकती है.

कृती शेट्टी (Krithi Shetty Photos) का यह पोज काफी वायरल हो रहा है. उनकी इन तस्वीरों से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. इन फोटोस को शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया कि वह अक्सर अपनी वीकेंड यानी संडे मुंबई की इसी लोकेशन पर बिताती हैं.

Also Read- 25 वर्षीय रश्मिका मंदाना के क्रश है 47 साल के सुपरस्टार

Krithi Shetty

इन तस्वीरों में कृती शेट्टी की अदाएं देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. यकीनन इन तस्वीरों में कृति काफी प्यारी दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों की काफी तारीफ हो रही है. अभिनेत्री ने कोई पहली बार नहीं है जब लाइमलाइट चुराई और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से तहलका मचाया है. इससे पहले भी कई मौकों पर फोटोस शेयर करते हुए उन्हें देखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here