बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने काफी कम वक्त में ही दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है. आज वह जब भी पर्दे पर आती हैं तो कोई ना कोई कमाल ही दिखा कर जाती हैं. उन्होंने अपना एक अलग दर्शक वर्ग तैयार किया है और वह भी अपने अभिनय के दम पर. उन्होंने हमेशा यह साबित किया है कि वह किसी भी तरह की भूमिका में खुद को ढाल सकती हैं.
हालांकि अपनी फिल्मों के अलावा वह अपने लुक और ग्लैमर को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. जहां एक ओर लोग हुमा की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं तो वहीं अभिनेत्री अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती है. ऐसे में लगभग हर दिन फैंस को उनका नया और सिजलिंग अवतार देखने को मिल जाता है.
अब फिर से हुमा ने लेटेस्ट लुक की कुछ फोटोस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस लुक में वह काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं. इनमें हुमा कुरैशी को वाइट कलर की शर्ट पहने देखा जा सकता है. इस बार बोल्डनेस दिखाने के लिए उन्होंने शर्ट के ऊपर के बटन खोले हुए हैं.
जो तस्वीरें उन्होंने शेयर की है उसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए हुमा ने लाइट मेकअप किया हुआ है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है. हुमा कुरैशी की कातिलाना अदाएं किसी को भी मदहोश करने के लिए काफी हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
अगर बात उनके वर्कफ्रंट की की जाए तो उन्हें नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म “मोनिका ओ माय डार्लिंग” में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह “डबल एक्सेल” टाइटल से बन रही फिल्म में अभिनय करती हुई दर्शकों को दिखाई देंगी. वहीं हाल ही में उनकी अगली फिल्म “तरला” का ऐलान किया गया इ.स फिल्म में उन्हें दिवंगत सेफ तरला दलाल की भूमिका में देखा जाने वाला है.