दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की जांच लगातार जारी है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. इस हिंसा को लेकर लोग दो भागों में बांट चुके हैं. कुल मिलाकर यह हिंसा अब राजनीतिक रूप ले चुकी है.
इसी कड़ी में अब भारतीय रेसलर और बीजेपी की नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने जहांगीरपुरी हिंसा पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि हिन्दू समाज कभी भी दं’गे नही करता है. दं’गे करने वाले समाज का नाम और समाज की पहचान सभी को है. तब उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और अब अंसार, सलीम, इमाम शेख़, दिलशाद, अहीद असलम…
हिन्दू समाज कभी भी दंगे नही करता है।
दंगे करने वाले समाज का नाम और समाज की पहचान सभी को है।
तब उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और
अब अंसार, सलीम, इमाम शेख़, दिलशाद, अहीद
असलम…#DelhiRiots #KejriwalHatesHindus #जहांगीरपुरी_दिल्ली— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 19, 2022
इससे पहले बबीता फोगाट ने एक अन्य ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए थे. बबीता ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, दिल्ली दं’गे आम आदमी पार्टी ने करवाए हैं. आप गुंडों और अपराधियों की पार्टी है. हिंसा करने वाले आप पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हैं. यह बात शाहीन बाग के दं’गों में भी साबित हुई और अब जांच पूरी होने के बाद जहांगीरपुरी दं’गों में भी साबित होगी. जय बजरंगबली.
दिल्ली दंगे ‘आम आदमी पार्टी’ ने करवाए है।‘आप’ गुंडों और अपराधियों की पार्टी है। हिंसा करने वाले ‘आप पार्टी’ के नेता और कार्यकर्ता है। यह बात शाहीन बाग के दंगों में भी साबित हुई और जांच पूरी होने के बाद जहांगीर पुरी दंगों में भी साबित होंगी।
जय बजरंग बली— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 19, 2022
आपको बता दें कि बबीता फोगाट ऐसे ही बयान देकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी हार चुकी है. सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव रहती हैं.