टीवी पर नागिन का रोल निभा कर अदा खान (Adaa Khan) लोगों के दिलों में बस गई हैं. अदा अपनी स्टाइल के अलावा एक्टिंग के लिए भी जानी जाती है. इस बीच अदा खान ने नेट का कपड़ा लपेटकर ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है कि उनके चर्चे होने लगे हैं.
अदा खान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर में मेज पर बैठ कर पोज दे रही है. खास बात है कि उन्होंने अपने आपको नेट के कपड़ों में कवर कर रखा है.
तस्वीर में अदा खान नेट का कपड़ा पहने हुए हैं. यह नेट का कपड़ा इतना ज्यादा ट्रांस्प्रेंट है कि एक्ट्रेस का बदन तस्वीर में झलक रहा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए टीवी की नागिन ने अपने हेयर ओपन किए हुए हैं और लाइट मेकअप किया हुआ है.
तस्वीर में अदा खान की अदाएं कातिलाना है, जो किसी के भी दिल को घायल करने के लिए काफी है. तस्वीर में एक्ट्रेस कैमरे पर टकटकी लगाए नजर आ रही है. इस खूबसूरत सी तस्वीर को अदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है तूफान की मासूमियत.
View this post on Instagram