Donal Bisht

सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से बाहर निकलने के बाद टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट (Donal Bisht) ने कई खुलासे किए हैं. डोनल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

वीजे एंडी (Andy) को दिए इंटरव्यू में डोनल बिष्ट ने बताया कि कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट को अक्सर मेकर्स कंफेशन रूम में बुलाया करते थे. उन कंटेस्टेंट से जब बाद में पूछा करते थे कि किस लिए बुलाया गया था तो वो निजी कारण का हवाला दे देते थे. इन चुनिंदा कंटेस्टेंट में डोनल ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), जय भानुशाली (Jay Bhanushali), करण कुंद्रा (Karan Kundrra), अकासा सिंह (Akasa Singh) और सिंबा (Simba Nagpal) नागपाल का नाम लिया है.

डोनल के अनुसार इन लोगों को अक्सर ही कंफेशन रूम में बुलाया जाता था. डोनल बिष्ट के इन बातों से अब कयास लगाया जाने लगा है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच जो लव एंगल दिखाया जा रहा है वो भी मेकर्स की तरफ से ही बुना हुआ जाल है. हालांकि डोनल बिष्ट ने अपने इंटरव्यू में कभी भी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रोमांस को फेक नहीं बताया है.

लेकिन तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच बीते कुछ दिनों में जैसे-जैसे नजदीकियां बढ़ रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे फेक और प्लांटेड लव एंगल बता रहे हैं. डोनल बिष्ट ने बताया कि एक बार कंफेशन रूम से बाहर आने के बाद डोनल बिष्ट काफी परेशान हो गई थे. मगर करण ने इसके पीछे का कोई कारण नहीं बताया.

अब एक्ट्रेस डोनल बिष्ट द्वारा किए जा रहे खुलासे में कितनी सच्चाई है इसके बारे में हम कुछ नहीं सकते. इतना ही नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश और कणर कुंद्रा के बीच कैसी बॉन्डिंग रहने वाली है आगे भी इस बारे में तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा. फिलहाल तेजस्वी और करण की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here