फ्लोरा सैनी (Flora Saini) सिनेमा जगत का जाना पहचाना नाम है. कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी है फ्लोरा. लेकिन इनको असली पहचान एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेब सीरीज “गंदी बात” से मिली थी. बेहद खूबसूरत दिखने वाली फ्लोरा सैनी को भी सबके सामने अपनी बॉडी को लेकर शर्मसार होना पड़ा है. यह बात खुद अभिनेत्री ने बताई है.
फ्लोरा सैनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपना दर्द बयां किया है. अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि एक महिला कोरियोग्राफर ने सेट पर मौजूद सभी लोगों के सामने माइक पर उन्हें बॉडी शेम किया था.
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, मैं स्कूल के दिनों में बहुत ज्यादा मोटी थी. बढ़े हुए वजन की वजह से मेरे अंदर कॉन्फिडेंस की कमी थी. मैं कड़ी मेहनत करके अभिनेत्री तो बन गई, लेकिन करियर की शुरुआत में मुझे कई परेशानियों के कारण ट्रोल होना पड़ा. जब मैंने करियर शुरू किया था तब लोग मुझे काफी कुछ बोलते थे और वजन कम करने की सलाह देते थे.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे बताया कि वह साउथ इंडस्ट्री में काफी सफल हुई. लेकिन उसके बाद उन्हें एडवर्टाइजमेंट नहीं मिलते थे. क्योंकि लोगों को लगता था कि वह किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए फिट नहीं है.
फ्लोरा सैनी ने वजन की चिंता करने वाली लड़कियों का हौसला बढ़ाते हुए लिखा है कि, जब आप खुद से प्यार करने लगे तो सब कुछ ठीक हो जाता है और आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. उन्होंने भी खुद ऐसा ही किया है.
अब अभिनेत्री का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फ्लोरा सैनी में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म “स्त्री” में चुड़ैल का रोल निभाया था. इसके अलावा वह “दबंग 2” और “बेगम जान” जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फ्लोरा को वेब सीरीज “गंदी बात” से जबरदस्त पापुलैरिटी मिली थी, जिसमें उन्होंने इंटिमेट सीन देकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.