अक्सर हमने देखा है कि पढ़ाई के दौरान कुछ लोग सबसे तेज सवालों का जवाब देना पसंद करते हैं. टीचर भी उन्हीं छात्रों पर फोकस करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि वह हर सवाल का सही और सटीक जवाब दें. हर बच्चे के अंदर अलग तरीके का टैलेंट होता है जिसमें उन्हें कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकता. जब हम मैथ्स की पढ़ाई करते हैं तो कई सवाल ट्रिक्स के साथ भी होते हैं.
आजकल सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल अचानक आ जाते हैं, जिन्हें समझने में लोगों को काफी समय लगता है. जी हां, कुछ ऐसा ही एक उदाहरण इस वक्त एक वीडियो के जरिए वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों लोग शार्ट वीडियो देखना बेहद पसंद करते हैं. कुछ ही सेकंड के वीडियो लोगो को मोबाइल पर घंटों तक उलझा कर रखते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपको हैरानी में डाल देगा कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. हम में से ज्यादातर लोगों को कोल्ड ड्रिंक पीना पसंद है. जब हम सीसी वाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल खोलते हैं तो उसमें एक लोहे का ढक्कन मिलता है. उसे लेकर बच्चे खेलते हैं. लेकिन कुछ लोग इसका किसी और तरीके से यूज करते हैं जो कि इस वीडियो में देखने को मिला है.
गायब हुआ बॉटल का एक ढक्कन
जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरे के सामने कुल 9 बोतल की शीशी के ढक्कन मेज पर रखे हुए हैं. इसके बाद एक शख्स लंबे स्टिक से उसे इधर-उधर करता है और फिर 4-4 ढक्कन को दो हिस्सों में बांट देता है. नौ में से आठ ढक्कन कैसे हो जाते हैं यह किसी को समझ में नहीं आता. आखिर एक ढक्कन कैमरे के सामने कैसे गायब हो गया, किसी को भी समझ नहीं आया. कुछ लोगों ने तो इस वीडियो को कई बार देखा लेकिन उनका दिमाग घूम गया.
View this post on Instagram
जवाब यह है
वीडियो में सभी ने शुरू में कुल 9 ढक्कन काउंट किए होंगे. लेकिन जैसे ही वह शख्स स्टिक से इधर-उधर करता है तो सिर्फ 8 ही बचे रह जाते हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सेंटर वाले ढक्कन के ऊपर एक और ढक्कन कवर हो जाता है और फिर उनमें से ढक्कन एक गायब हो जाता है. हालांकि इसे इतनी सफाई के साथ किया गया है कि इसे हर कोई नहीं पता लगा पाया. लगभग 99% लोग इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए.