Hema Malini Kangana Ranaut

कई दिनों से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत (Kangana Ranaut) के मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस पर मथुरा से मौजूदा बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपना रिएक्शन दिया है. कंगना को लेकर हेमा मालिनी ने जो कहा है उसकी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल कंगना भी बीजेपी समर्थक मानी जाती है क्योंकि वह बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में अक्सर बयान बाजी करती रहती हैं.

कई दिनों से ऐसी चर्चा है कि अभिनेत्री कंगना रनौत मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं और अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर वह बीजेपी के टिकट से ही चुनाव लड़ेंगी. लेकिन मथुरा से इस वक्त बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी है और उनसे इसी को लेकर सवाल किया मीडिया ने. इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में क्या सब फिल्म स्टार ही चाहिए? मथुरा का जो सांसद बनना चाहेगा उसको तो आप बनने नहीं देंगे. कल राखी सावंत को भी भेज देंगे.

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी शनिवार को मथुरा में थी इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उनसे कंगना के मथुरा से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल पूछ लिया इस पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है मेरा विचार मैं क्या बताऊं मेरा विचार भगवान के ऊपर है बस आप सब ने दिमाग में डाल रखा है कि यहां फिल्म स्टार ही बनेगा आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए. उन्होंने कहा कि कल राखी सावंत को भी भेज देंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कंगना की तुलना हेमा मालिनी ने राखी सावंत से की है?

दरअसल कंगना रनौत बीते 1 साल में दो बार ब्रज दर्शन को जा चुकी है. हाल ही में कंगना 19 सितंबर को वृंदावन गईं थी. उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद स्वामी हरिदास जी की साधना स्थली में भी दर्शन किए. कंगना ने मथुरा के कृष्ण जन्म स्थान पर कान्हा के दर्शन भी किए थे. उन्होंने ठाकुर जी से आशीर्वाद लिया. हालांकि इस दौरान कंगना मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचती रहीं.

कंगना मथुरा बार-बार दर्शन के लिए जा रही हैं. इसको लेकर मीडिया ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया और ऐसी खबरें बनने लगेगी कंगना मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. इसी को लेकर मथुरा की मौजूदा सांसद हेमा मालिनी से सवाल किया गया था, जिसे सुनकर वह असहज हो गईं थी. आपको बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा की लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर दो बार चुनाव जीत चुकी हैं. उन्होंने पहली बार साल 2014 में यहां से चुनाव लड़ कर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को हराया था. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने आरएलडी के ही कुंवर नरेंद्र सिंह को शिकस्त दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here