Hrithik Roshan Aryan Khan

बड़े पर्दे के सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स मामले में NCB की हिरासत में हैं. वहीं शाहरुख़ के फैंस और बॉलीवुड के कुछ सितारे खुलकर आर्यन के समर्थन में सामने आएं हैं. अब इसी कड़ी में सुपरस्टार और शाहरुख़ के अच्छे दोस्त ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है.

ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से आर्यन खान के लिए एक लंबी सी पोस्ट लिखी है. गौरतलब है कि इससे पहले ऋतिक पत्नी रहीं सुजैन खान ने भी शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के लिए अपना समर्थन दिया था. ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर आर्यन की एक तस्वीर साझा करते हुए उनके समर्थन में एक लेख लिखा है.

ऋतिक ने लिखा है कि, माय डियर आर्यन. जिंदगी बहुत ही अजीबोगरीब सफर है. यह इसलिए महान है क्योंकि कुछ भी निश्चित नहीं. यह महान है क्योंकि यह आपके सामने मुश्किल परिस्थितियां लाती है, लेकिन ईश्वर बहुत दयालु है. उन्होने आगे लिखा, ईश्वर हमेशा मजबूत इरादों के लोगों के सामने ही मुश्किल हालात पैदा करता है. तुम जानते हो तुम्हें इसके लिए चुना गया है. इस सारे अफरातफरी के माहौल के बीच तुम खुद को संभाल सकते हो और मैं जानता हूं कि तुम ऐसा महसूस भी कर रहे होंगे.

ऋतिक ने लिखा, क्रोध, भ्रम, लाचारी. आह, नायक को आपके अंदर से बाहर निकालने के लिए आवश्यक सामग्री. लेकिन सावधान रहें, वही तत्व अच्छी बातों का दम घोंट सकते हैं, जैसे दया, करुणा, प्रेम. अपने आप को जलने दो, लेकिन बस इतना ही. गलतियाँ, असफलताएँ, जीत, सफलता, में से यदि आप जानते हैं कि कौन से हिस्से को अपने पास रखना है और कौन से हिस्से अनुभव से दूर करने हैं.

ऋतिक ने लिखा, जान लें कि आप उन सभी के साथ बेहतर तरीके से विकसित हो सकते हैं. मैं तुम्हें एक बच्चे के रूप में जानता हूं और मैं तुम्हें एक आदमी के रूप में भी जानता हूं. इन्हें आत्मसात करो. आप जो कुछ भी अनुभव करते हैं. उसे आत्मसात करें. वह आपके उपहार हैं. मुझ पर भरोसा करें. एक समय जब तुम इन सब बातों पर गौर करोगे तो देखना तुम्हें काफी चीजें समझ आएंगी.

ऋतिक रोशन ने अंत मे लिखा, अगर आपने शैतान की आँखों में झांका है और अपने आप को शांत रखा है. शांत रहें. चीजें को देखें. यही बातें तुम्हारे कल का निर्माण करेंगी और आने वाला कल उम्मीदों की रोशनी से भरा होगा. लेकिन इसके लिए तुम्हें अंधेरे से गुजरना होगा. शांत रहे और खुद को न खोएं. उम्मीदों की रोशनी पर भरोसा करें, वह सदा से वहां है. ढेर सारा प्यार.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

बता दे कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी ने आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को कस्टडी बढ़ाने के लिए कोर्ट में पेश किया. एनसीबी ने कोर्ट से मांग करते हुए कहा कि उन्हें 11 अक्टूबर तक सभी आरोपियों की कस्टडी दी जाए. लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया. कोर्ट ने आर्यन खान समेत 7 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here